दिल्ली के मेयर महेश कुमार खींची मेयर का पद संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. खींची ने साउथ जोन के वार्ड संख्या 153 (वसंत विहार) का निरीक्षण किया और क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा भी की. इस मौके पर उप महापौर भारद्वाज, स्थानीय विधायक प्रतिमा टोकस, क्षेत्रीय पार्षद हिमानी जैन, उपायुक्त जोन बादल कुमार के अलावा और भी कई अधिकारी मौजूद रहे.
खींची ने अधिकारियों को दिए साफ-सफाई के निर्देश
इस मौके पर मेयर खींची ने वसंत विहार के ए ब्लॉक के ढलाव की सफाई की व्यवस्था की निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ढलाव के कारण फैले कूड़े कचरे से बदबू भी आती है. साथ ही ढलाव के पास सार्वजानिक शौचालय की स्थिति भी बेहद खराब है. इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए महेश कुमार खींची ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल्द जल्द से इस समस्या का सामाधान करेगी.
हर वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे
महेश कुमार ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में, मैं और मेरे साथी उप महापौर रविन्द्र के साथ दिल्ली के हर वार्ड में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे.” निरीक्षण के दौरान मौजूद उप-महापौर रविन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हम वसंत विहार वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आए हैं. उन्होंने इस दौरान कहा, “यह काम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को सबसे खूबसूरत शहर बनाने के उनके विजन के अनुरूप ही है. इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए हम सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे और जमीनी स्तर पर आज वसंत विहार क्षेत्र में आए हैं. इसी क्रम में मेयर ने वसंत गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है.”