विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

दिल्लीराष्ट्र

अरविंद केजरीवाल की बढ़ गई दिक्कत, इतने दिन और बढ़ी रिमांड..

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत की तरफ से फिर से एक बार और झटका लग गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत की तरफ से फिर से एक बार और झटका लग गया है। सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अदालत ने 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत को 12 जुलाई तक बढा दी गई है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अरविंद केजरीवाल और विनोद चौहान को पेश किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया है। अब दिल्ली के CM ने आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है।

केजरीवाल के वकील के तरफ से कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की बेंच के सामने यह जमानत याचिका लगाते हुए इसपर त्वरित सुनवाई की मांग की गई थी। अब शुक्रवार के दिन सीएम की याचिका पर अदालत सुनवाई करेगी।

aamaadmi.in

CM केजरीवाल के वकील रजद भारद्वाज ने अदालत में कहा कि अवैध तरीके से याचिकाकर्ता को कस्टडी में रखा गया है, जिसमे किसी भी तरह के कोई कानून का पालन नहीं किया गया था। गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई की मांग केजरीवाल के वकील ने की तो इसपर जस्टिस मनमोहन ने कहा कि जजों को पहले कागजात देखने दीजिए। अब इस मामले में अगले दिन सुनवाई करेंगे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button