सेना ने जम्मू-कश्मीर में तेज एक्शन के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया। प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को होने वाली रैली से पहले, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ चल रही थी। बारामूला में तीन आतंकी मारे गए, जबकि किश्तवाड़ में कल हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हैं। इन दोनों जगहों पर सेना और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन चलाया।
बारामूला के क्रेरी के चक टापर इलाके में शुक्रवार रात करीब 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जिसे रात के समय रोका गया। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने फिर से ऑपरेशन शुरू किया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया, जिनकी पहचान अब तक नहीं हुई है।
किश्तवाड़ के नैदघाम गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी छिपे हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए।