कॉर्पोरेट

iPhone के साथ चार्जर ना देने पर Apple को लगा करोड़ों का जुर्माना

एप्पल को बिना चार्जर आईफोन बेचना महंगा पड़ गया है. ब्राजील सरकार ने Apple को बिना चार्जर आईफोन बेचने पर करोड़ों का जुर्माना लगाया है. ब्राजील ने Apple को यह बड़ा झटका आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग से ठीक पहले दिया है. साथ ही ब्राजील ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री को बंद करने का आदेश भी दिया है.

हैंडसेट निर्माता कंपनियां ने मार्केट में एक नया ही ट्रेंड शुरू कर दिया है और वो है मोबाइल फोन के साथ चार्जर ना देने का. सबसे पहले स्मार्टफोन के साथ चार्जर ना देने की शुरुआत Apple ने की थी और फिर देखते ही देखते Samsung समेत अन्य कंपनियों ने भी अपने कुछ मॉडल्स के साथ चार्जर देना बंद कर दिया. बता दें कि एप्पल का iPhone के साथ चार्जर ना देने का फैसला कंपनी पर ही भारी पड़ गया है. बता दें कि ब्राजील में एप्पल पर बिना चार्जर के आईफोन बेचने पर 20 मिलियन यानी लगभग 164 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका गया है. ब्राजील में एक न्यायाधीश का कहना है कि आईफोन के साथ चार्जर ना देना बहुत ही गलत है, क्योंकि ऐसा करना यानी ग्राहकों को कंपनी का एक और प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर करना है.

इससे पहले सितंबर में ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने इसी मामले में Apple पर 2.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया था और कंपनी को अपने iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल्स को बिना चार्जर के साथ बेचने पर रोक लगा दी थी. साओ पाउलो सिविल कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा ब्राजीलियाई कंज्यूमर एसोसिएशन द्वारा दायर मुकदमे में अपना फैसला सुनाया है.

2020 से शुरू हुआ था चार्जर ना देने का सिलसिला

aamaadmi.in

याद दिला दें कि एप्पल ने अक्टूबर 2020 से आईफोन के साथ चार्जर देने की शुरुआत की थी. इसका मतलब यह हुआ है कि कंपनी पहले प्रोडक्ट को चलाने के लिए ग्राहकों को कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट लेने को मजबूर करती है.

पिछले हफ्ते यूरोपियन संसद ने एक नियम पास किया था कि 2024 के अंत तक सभी स्मार्टफोन्स, टैबलेट और कैमरा में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (सिंगल चार्जर स्टैंडर्ड) दिया जाएगा. बता दें कि पिछले काफी समय से इस बात को लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि एप्पल भी अपनी अगली आईफोन सीरीज में यूएसबी टाइप-सी चार्जर का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी इस मामले में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास