बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्रलोकसभा चुनाव 2024

रायबरेली में लोगों से अपील कहा, आपको बेटा सौंप रही हूं, वह निराश नहीं करेगा : सोनिया गांधी

रायबरेली . कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनसभा में लोगों से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी मेरा परिवार है. आज मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानें. वह आपको निराश नहीं करेगा.

सोनिया गांधी ने कहा कि 20 साल तक आपने मुझे सेवा का मौका दिया. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका है. रायबरेली और अमेठी मेरा परिवार है. मेरा आंचल जीवन भर आपके आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा है. आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया. उन्होंने कहा कि 20 वर्ष तक आपने एक सासंद के रूप में मुझे सेवा का अवसर दिया. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. मेरे जीवन की कोमल यादें यहां से जुड़ी हैं. सौ साल से मेरे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हैं.

रायबरेली और अमेठी के विकास को समान तवज्जो देंगे सांसद राहुल गांधी ने कहा, गठबंधन सरकार आने पर रायबरेली और अमेठी के विकास को समान तवज्जो दी जाएगी. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब जनता इनसे कह रही है, आपको हटा देंगे ‘फटाफट-फटाफट’. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि दस सालों में देश के किसान, मजदूर और नौजवान को प्रताड़ित किया गया है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग