श्रीनगर/जम्मू . सुरक्षित अमरनाथ यात्रा संपन्न कराने के लिए कमांडो, ड्रोन रोधी प्रणाली, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के दस्ते की तैनाती की गई है. सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सेना के सेक्टर-3 राष्ट्रीय राइफल कमांडर ब्रिगेडियर अतुल राजपूत ने यहां संवाददाताओं से कहा, सेना ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है जिनमें पहाड़ियों पर सुरक्षा, यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और रात्रि में देखने में सक्षम उपकरणों की मदद से यात्रा मार्ग की निगरानी शामिल है. वहीं, यात्रा के लिए 4,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू शिविर से शनिवार को रवाना हुआ.
अमरनाथ जी की यात्रा हमारी विरासत का दिव्य एवं भव्य स्वरूप है. बाबा बर्फानी के आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं के जीवन में नए उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार हो.
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
यात्रा अटूट परंपरा और सनातन संस्कृति की मान्यताओं का प्रतीक है. आपकी सुखद यात्रा ही हमारी प्राथमिकता है. यात्रा के लिए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं.
-अमित शाह, गृहमंत्री