दुनिया

America News: ये क्या भीषण गर्मी के मारे अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की, पिघल गई मूर्ति…..

America News: इस समय अमेरिका के कई हिस्सों में रिकॉर्डतोड गर्मी की मार पड़ रही है। 45 डिग्री से ऊपर तक कई हिस्सों में तापमान पहुंच गया है। इस बीच वाशिंगटन से एक बेहद हैरत भरी घटना सामने आई है। जहां अब्राहम लिंकन की मोम की प्रतिमा ही पिघल गई।

दरअसल, अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फुट ऊंची मोम की प्रतिमा एक स्कूल के पास स्थित है, जो की भीषण गर्मी की वजह से बिल्कुल पिघल गई है। । बता दें कि उत्तर-पश्चिमी वाशिंगटन में तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है।

अब सोशल मीडिया पर लिंकन की इस पिघली हुई प्रतिमा की तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हो रही है। ध्यान से इस तस्वीर को देखें तो लिंकन का सिर और दाहिना पैर पूरा पिघल चुका है। वहीं, पैर भी धड़ से अलग हो गए हैं।

America News: इस तस्वीर को 24 जून को शेयर की गई थी जिसे अब तक 14.5 मिलियन बार देखा गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्जीनिया के कलाकार सैंडी विलियम्स चतुर्थ ने फरवरी में गैरीसन एलिमेंट्री स्कूल के मैदान में कैंप बार्कर के ऐतिहासिक स्थल पर मोम की मूर्ति स्थापित की थी। यह मूर्ति कलाकार विलियम्स चतुर्थ की ‘द वैक्स मॉन्यूमेंट सीरीज़’ का हिस्सा है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई