Alka Yagnik News: सोशल मीडिया पर अलका याग्निक ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद रेयर न्यूरो की दिक्कत हो गई है। एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये समस्या महसूस हुई। उनको ये एहसास हुआ कि वो ठीक से सुन नहीं पा रही हैं। अपनी इस समस्या के बारे में बताते हुए अलका ने सभी फैन्स और साथी कलाकारों को ये सलाह भी दी कि वो ज्यादा लाउड म्यूजिक से थोड़ा दूर रहे।
अलका याग्निक को हुई ये परेशानी
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलका याग्निक ने इस समस्या के बारे में बताते हुए लिखा की, “मेरे सारे फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों कुछ हफ्ते पहले ही, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर आ रही थी तो अचानक से मुझे लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। कई हफ्तों बाद थोड़ी हिम्मत जुटाकर, अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अब मैं , इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो की मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं आखिर कहां गायब हूं।”
इस कारण से हुई न्यूरो समस्या
Alka Yagnik News: अलका ने आगे बताया कि, “ इसे मेरे डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो की एक वायरल अटैक के कारण से हुआ है। अचानक से हुए इस बड़े सेटबैक ने मुझे हैरान कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश में हूं, इस बीच आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद जरूर रखिएगा।”