लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 182 राज्य कार्यकारिणी तय कर दी है. 2024 की जंग में जाने से पहले इस कमेटी में पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व मुस्लिमों को खासा प्रतिनिधित्व दिया गया है. वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सचिव बनाया गया है. कई विधायको भी कमेटी में स्थान दिया गया है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने रविवार शाम 182 सदस्य कमेटी घोषित कर दी. अध्यक्ष के अलावा राजकुमार मिश्र पहले की तरह कोषाध्यक्ष बने रहेंगे. कमेटी में चार उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, 61 सचिव, 48 सदस्य व 62 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं.
61 सचिव बनाए अब्दुल्ला आजम, जियाउद्दीन रिजवी, सर्वेश अम्बेडकर, पंपी जैन, महेंद्र चौहान, धर्मवीर डबास, जुगुल किशोर वाल्मीकि, दयाराम प्रजापति, मांगेराम कश्यप, देवनाथ साहू, कुमद लता राजवंशी, ओंकार पटेल, रुकमणी निषाद, एसपी सिंह कुशवाहा, शरफत खां, त्रिवेणी प्रसाद व अन्य शामिल हैं.
48 सदस्य बनाए राजीव शर्मा, लालमन राजभर, जियाउल इस्लाम, विश्वनाथ विश्वकर्मा शामिल हैं.