आगरा: सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कागारौल क्षेत्र में एक MiG-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। यह घटना बघा सोनिगा गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर हुई, जहां विमान गिरने के साथ ही आग लग गई।
विमान ग्वालियर से उड़ान भर रहा था, जहां वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही थी। जब विमान क्रैश हुआ, पायलट और को-पायलट ने पैराशूट का उपयोग करके सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में सफलता पाई।
घटना करीब चार बजे की है। गांव के लोगों ने विमान को गिरते देखा और तुरंत वहां भीड़ जुट गई। जब तक लोग वहां पहुंचे, विमान से लपटें उठने लगी थीं।
यूपी के आगरा सेना का विमान Crash ,जमीन पर गिरते ही लगी आग,पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
विमान से दो किलोमीटर दूर मिले पायलट और उसका साथी, कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान pic.twitter.com/RgmZMhpOe0
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 4, 2024
स्थानीय लोगों ने पायलटों को दुर्घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर सुरक्षित उतरते हुए देखा। वायुसेना की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है।