ऋषिकेशः अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग में 8 पायदान की लंबी छलांग लगाई है।जिसमे उसे 14वीं रैंक मिली है। जबकि पिछले साल की रैंकिंग में एम्स 22वें स्थान पर था। वहीं ऋषिकेश एम्स पूरे देश में खुले नए एम्स संस्थानों में से पहले स्थान पर है।
एम्स ऋषिकेश राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में साल दर साल अपना बेहतर प्रदर्शन करता जा रहा है। nirf की रैंकिंग में साल 2022 में एम्स 49वें पायदान पर रहा था।फिर वर्ष 2023 में एम्स ने अपनी रैंकिंग में बढ़िया सुधार की और 27 पायदान की उछाल मारते हुए 22वीं रैंक प्राप्त की।इसके बाद अब वर्ष 2024 की रैंकिंग में 8 पायदान का सुधार कर वह 14वीं रैंक पर पहुंचा है। ऋषिकेश एम्स की ये बड़ी प्राप्ति प्रदेश के लिए भी गौरवमयी है।