Pawan Kalyan After Loksabha 2024 Win: आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में साउथ सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार पवन कल्याण भारी मतों से जीत हासिल करने में सफल रहे।
इस जीत के बाद अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उनके परिवार के लोग अभिनेता का जोरदार स्वागत कर रहे हैं….
आंध्र प्रदेश की पीथापुरम विधानसभा सीट से Pawan Kalyan अपनी जन सेना पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें उन्हें 134394 वोटों से बड़ी जीत मिली है।
पवन कल्याण का घर में हुआ शानदार स्वागत (Pawan Kalyan got a wonderful welcome at home)
पवन कल्याण दिल्ली में अपनी इस जीत के बाद एडीए गठबंधन की मीटिंग में भी शामिल हुए। वहीं राजनीति में अपनी जीत का तहलका मचाने के बाद जब पवन हैदराबाद में अपने आवास पहुंचे तो उनके परिवार के लोगो ने उनका काफी भव्य अंदाज से स्वागत किया।
सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने छोटे भाई पवन कल्याण का घर में ग्रैंड वेलकम किया,और उसकी जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस बीच पवन की मां अंजना देवी, दूसरे भाई नागा बाबू पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
राम चरण और चिरंजीवी ने खूब मनाया जश्न
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अपने बड़े चिरंजीवी के पैर छूते पवन कल्याण नजर आ रहे हैं। अपने भाई का आशीर्वाद लेते हुए पवन उनके सामने नतमस्तक भू हो गए और काफी भावुक होते दिखे।
वीडियो में एक्टर-राजनेता को चिरंजीवी फूलों की माला पहनाते दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान RRR सुपरस्टार अभिनेता राम चरण भी उपस्थित रहे। अपने चाचा को उन्होंने भी गुलदस्ता दे कर ढेरों शुभकामनाएं दी।