राष्ट्रबड़ी खबरेंराजनीति

छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश के लिए आप की पहली सूची जारी

रायपुर . आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में आप ने दोनों राज्यों में दस-दस उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

सूीच में सेवढ़ा से संजय दुबे, गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार, हुजूर से डॉ. रवि कांत द्विवेदी, दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय, पेटलावद से कोमल दामोर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, सिरमौर सीट से सरिता पाण्डेय, सिरौंज से आईएस मौर्य, चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्रा और महाराजपुर से राम जी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा की 10 सीटों के लिए आप की सूची में दंतेवाड़ा से बब्लूराम भवानी, नरायनपुर से नरेंद्र कुमार नाग, अकलतारा- आनंद प्रकाश मिरि, भानुप्रतापपुर- कोमल हुपेंडी, कोरबा से विशाल केलकर, राजिम से तेजराम विरोधी, पाठलगोन से राजराम लाकरा, कावर्धा से खड़गराज सिंह, भाटगांव से सुरेंद्र गुप्ता और कनकुरी से लुइस मुंज को मौका दिया है.

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, उनमें पांच सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी और पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस साल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतर कर अपनी किस्मत आजमाने वाली है. दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद अब छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान पर आम आदमी पार्टी की नजर है. ऐसे में मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?