आम आदमी पार्टी अब यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों का प्रचार करेगी. आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को अखिलेश यादव से सपा मुख्यालय में मुलाकात की. अखिलेश ने कहा कि जेल में बंद कर अरविंद केजरीवाल के मनोबल को तोड़ने की कोशिश हो रही है लेकिन भाजपा इसमें सफल नहीं होगी.
अखिलेश यादव व संजय सिंह ने मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता की. अखिलेश ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. लोकतंत्र में यह तरीका अनैतिक है. सत्ता परिवर्तन तो होता रहता है लेकिन जिस तरीके से केजरीवाल और अन्य नेताओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है और उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है वह सही नहीं है. देश दुनिया की नज़र लोकसभा चुनाव 2024 पर है. चुने हुए राज्य प्रमुख के साथ अन्याय हो रहा है. संस्थाएं कमजोर की जा रही है. झूठे मुकदमे लगाकर नेता जेल भेजे जा रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री को जेल में रखा गया है. पुलिस डराकर भाजपा में शामिल करा रही है.
केजरीवाल पर फर्जी मामले लगाए गए संजय सिंह ने कहा कि संकट की घड़ी में जब दिल्ली के सीएम को जेल भेज दिया गया, दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा नहीं चाहिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा चाहिए. हमारे कई साथी भाजपा में चले गए. शरीर चला गया लेकिन आत्मा हमारे साथ है.