छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

PM Modi का जबरा फैन निकला छत्तीसगढ़ का युवक, चुनाव जीतने पर दंडवत निकला मां दंतेश्वरी धाम…

जगदलपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi )के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन चुकी है,जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना

जगदलपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi )के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन चुकी है,जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है,इस बीच छत्तीसगढ़ के एक युवक ने पीएम के जितने के लिए एक संकल्प लिया था…जिसे अब पूरा करने वह निकल चुका है…

जगदलपुर से 18 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर स्थित नगर पंचायत बस्तर के भोरमदेव वार्ड क्रमांक तीन के हेमंत कुमार नेताम निवासी हैं।

वहां नरोन्हा तालाब के तट पर स्थित माता मंदिर में 35 वर्षीय हेमंत एक सेवादार हैं। आठ अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह प्रशंसक भाजपा का समर्थन करने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छोटे आमावाल में प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के दौरान भी शामिल हुआ था।

उसके एक स्वजन से जानकारी मिली कि सभा से वापस गांव लौटने के बाद हेमंत ने एक संकल्प लिया था कि नरेन्द्र मोदी (PM Modi ) के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बन जाने के बाद वह दंडवत करते हुए बस्तर से राजमहल परिसर जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी के मंदिर तक जाएगा और देवी का इसका आभार जताएगा।

aamaadmi.in

अपने तीन सहयोगियों के साथ बस्तर से सोमवार तड़के हाथ में नारियल लिए हेमंत ने दंडवत करते हुए यात्रा शुरू की थी। मिली जानकारी के मुताबिक शहर की सीमा में अब उनका आगमन हो चुका है। बुधवार को मंदिर पहुंचने के बाद उनकी ये यात्रा संपन्न होगी।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास