जालंधर: गांव मंड में स्थित श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब में आग लगने से इमारत को नुकसान हुआ और वहां रखी धार्मिक पुस्तक ‘अमृत बाणी’ भी जल गई। मंड चौकी के इंचार्ज गुरमीत राम और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
डी.एस.पी. करतारपुर सुरिन्द्रपाल धोगड़ी ने बताया कि जब लोगों ने धुंआं उठते देखा तो उन्होंने शोर मचाया। आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और देखा कि गुरुद्वारा के गेट पर ताला लगा हुआ था। ताला खोलने के बाद वे सीढ़ियों से ऊपर गए, लेकिन वहां भी ताला था। ताला खोलने के बाद, उन्होंने ऊपर की मंजिल में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ‘अमृत बाणी’ जल चुकी थी। अन्य सामान भी जल गया और इमारत को भी नुकसान पहुंचा।
डी.एस.पी. धोगड़ी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया, लेकिन जब तक वे पहुंचे, लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।