रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का खास उत्सव “राज्योत्सव 2024” धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। तीन दिन तक चलने वाला यह भव्य आयोजन 4 से 6 नवंबर के बीच नया रायपुर, अटल नगर में होने जा रहा है। पूरे आयोजन स्थल को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है, जहां हर विभाग अपनी उपलब्धियों को दर्शाने के लिए आकर्षक प्रदर्शनी स्टॉल तैयार कर रहा है।
राज्योत्सव की शुरुआत 4 नवंबर शाम 6 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इसकी अध्यक्षता करेंगे। 5 नवंबर को राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत होगी और समापन 6 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात करें तो, 4 नवंबर शाम 4:30 से इस उत्सव में रंग जमने लगेगा। बॉलीवुड गायक शान (शांतुन मुखर्जी) अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा, लोक कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियाँ और श्री विद्या वर्चस्वी द्वारा “नाम रामायण” का गायन भी दर्शकों को लुभाएगा। 5 नवंबर की शाम होगी लोक और क्षेत्रीय कलाकारों के नाम, जहां द मून लाइट रागा और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी।
6 नवंबर की शाम खास होगी, जिसमें अनुराग स्टार नाइट, इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, और पवनदीप और अरुणिता की सुरीली आवाजें गूंजेंगी।
इस उत्सव में सभी सरकारी विभाग अपनी प्रदर्शनी से छत्तीसगढ़ की प्रगति की झलक दिखाएंगे। एक आकर्षक शिल्प ग्राम भी तैयार किया गया है, जहां परंपरागत शिल्प को प्रदर्शित किया जाएगा। विशाल डोम के अंदर सरकारी विभागों और वाणिज्यिक संस्थानों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा, शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम जनता के लिए खास आकर्षण का केंद्र होंगे।