कोरबा । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खास अवसर पर आज कोरबा जिले के सीएसईबी मैदान में आयोजित हुए 10वें योगाभ्यास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे थे।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी साव के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भी योगाभ्यास का आयोजन रखा गया। जिसमे करीब 10 हजार से भी ज्यादा स्वच्छता दीदियां, स्वच्छता कमांडो, स्वास्थ्य कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से इसमें जुड़े ।
साव ने इस दौरान कहा कि, पूरे प्रदेश भर में ऊर्जा नगरी कोरबा से योग के माध्यम से ऊर्जा प्रवाहित हो रही है। हमारे जीवन में योग का बहुत महत्व है, लोगों को इसे समझने की आवश्यकता है। प्रतिदिन एक घंटा हमें अपने शरीर के लिए देना पड़ेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मन का वास रहता है। इस कारण से शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।