महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 993 नए केस सामने आए जबकि 5 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 1147 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.11% बना हुआ है. महाराष्ट्र् स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,60,499 हो गई है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल कोरोना के 5,970 एक्टिव केस हैं, वहीं 1147 ठीक हुए मरीजों के साथ राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80,06,032 हो गई है. अब तक महाराष्ट्र में 8,68,69,019 कोरोना के सैंपल टेस्ट किये गए हैं जिनमें से अब तक 81,60,499 (09.39 प्रतिशत) पॉजिटिव पाए गए हैं.
मुंबई में सामने आए 226 नए मामले
वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 226 नए मामले सामने आए जबकि दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दोनों महिलाएं थी, जो कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी. बीएमसी ने यह जानकारी दी. इसी के साथ शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 11,61,569 हो गया है जबकि मौतों का आंकड़ा 19,758 पर जा पहुंचा है. लगातार चौथे दिन मुंबई में कोरोना के 200 से अधिक केस मिले हैं. बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से 282 लोग ठीक भी हुए हैं.