राजस्थान के केकड़ी जिले के सरवाड़ क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 77 गोवंश को एक कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भर दिया गया। इनमें से 19 गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
थाना प्रभारी जगदीश चौधरी ने बताया कि रात की गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल मोहनलाल को सूचना मिली कि खीरिया चौराहे पर एक कंटेनर में अवैध रूप से गोवंश भरे गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कंटेनर को वहीं खड़ा पाया, लेकिन चालक मौके से फरार हो चुका था।
पशुओं के साथ क्रूरता का दृश्य
कंटेनर को सरवाड़ की नंदी गोशाला ले जाया गया, जहां उसका दरवाजा खोलने पर हृदयविदारक दृश्य सामने आया।कंटेनर में गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। जांच करने पर पता चला कि
कुल गोवंश: 77
जीवित: 58 (45 बछड़े, 6 बैल, 4 गायें, 3 बछड़ियां)
मृत: 19 (18 बछड़े और 1 बछड़ी)
पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट
मृत गोवंश का पोस्टमार्टम डॉ. अशोक कुमार सुवालका और उनकी टीम ने किया। उन्होंने बताया कि सभी 19 गोवंश की मौत दम घुटने से हुई। इसके अलावा, 8 अन्य गोवंश घायल पाए गए, जिनका इलाज चल रहा है।
तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। बिना लाइसेंस और बिना परमिट के गोवंश के अवैध परिवहन पर गौवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर मालिक और तस्करों की तलाश की जा रही है।