छत्तीसगढ़चुनाव 2024लोकसभा चुनाव 2024

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में 3 बजे तक 58.19% हुआ मतदान

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग शुरू हो गई. वहीं छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं. सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 1 बजे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार छतीसगढ़ की 7 सीटों पर अब तक 58.19 % मतदान हुआ है. अब तक बिलासपुर में सबसे कम 50.76 % मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 67.87 % हुआ है.

कहां कितना हुआ मतदान

बिलासपुर लोकसभा – 50.76 %

दुर्ग लोकसभा – 58.06 %

aamaadmi.in

जांजगीर चम्पा लोकसभा – 55.38 %

कोरबा लोकसभा – 62.14 %

रायगढ़ लोकसभा – 67.87 %

रायपुर लोकसभा – 51.66 %

सरगुजा लोकसभा – 65.31 %

 

किस लोकसभा सीट में हैं कितने प्रत्याशी

रायपुर – 38

बिलासपुर – 37

कोरबा – 27

दुर्ग – 25

रायगढ़ – 13

सरगुजा – 10

जांजगीर-चांपा – 18

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग