लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उत्तरप्रदेश की 10 सीटों पर मतदान जारी है. दस सीटों के लिए 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यूपी की संभल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर 5 बजे तक 55.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
5 बजे तक यहां पड़े इतने फीसदी वोट –
आगरा – 51.53 प्रतिशत
आंवला – 54.73 प्रतिशत
बदायूं – 52.77प्रतिशत
बरेली – 54.21 प्रतिशत
एटा – 57.07 प्रतिशत
फतेहपुर सिकरी – 54.93 प्रतिशत
फिरोजाबाद – 56.27 प्रतिशत
हाथरस – 53.54 प्रतिशत
मैनपुरी – 55.88 प्रतिशत
संभल – 61.10 प्रतिशत