भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं. क्योंकि कई बार संयंत्र के भीतर से कई कीमती धातुएं पार हो चुकी हैं. लेकिन बीती रात की घटना से संयंत्र के अदर कर्मचारियों को डर सताने लगा है. मंगलवार व बुधवार की दरयानी रात बोटम जोन में पांच हथियारबंद लोगों घुस गए थे. आवाज लगाने पर भाग गए. संयंत्र के भीतर पांच हथियारबंद लोगों का घुसना संयत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ करता है.
आरएसएम के जीएम ने चस्पा किया नोटिस
बीएसपी के रेल स्ट्रक्चर मिल (आरएसएम) ऑपरेशन के महाप्रबंधक ने रात 12.30 से 1 बजे के मध्य हुई घटना के बाद विभाग में एक नोटिस चस्पा करवा दिया है. इसमें बताया गया है कि फर्नेस के बोटम जोन में पांच आदमी विचरण कर रहे थे. जिनके हाथों में खतरनाक औजार थे. आवाज लगाने पर सभी भाग गए. सभी इनचार्ज और रीहिटर्स से निवेदन है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात के वक्त फर्नेस के बोटम जोन में रीहिटर्स अकेले गैस खोलने न जाएं. कम से कम दो व्यक्ति एक साथ जाएं. यह सलाह कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर दिया गया है.
कर्मचारियों में दहशत
आरएसएम के कर्मियों में इस घटना के बाद दहशत है. आशंका है कि चोर से अगर आमना-सामना हो गया, तो वह जो हथियार हाथ में होगा, उससे वार कर देगा. प्लांट में एक चोर अगर चाकू लेकर प्रवेश कर सकता है, तो वह दूसरे हथियार के साथ भी आ सकता है. आखिर हथियारबंद लोगों की मंशा क्या थी.