मध्य प्रदेशराष्ट्र

गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 4 छात्राएं हुई गायब, इलाके में फैली सनसनी..

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कॉलेज जाने के लिए निकली चार लड़कियां कहीं एक साथ गायब हो गई। दमोह के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली चार लड़कियां घर से कॉलेज जाने का कहकर सुबह 9 बजे से निकली थी लेकिन शाम 8 बजे तक भी वह घर नहीं लौटी।हैरान परेशान परिजनों ने कॉलेज से लेकर शहर का हर चप्पा चप्पा देख लिया किंतु चार बेटियों का कोई पता नहीं लगा।

घटना दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र का है जहां के सीतानगर गांव की तीन और नजदीक के गांव बिजौरी से एक लड़की बस से दमोह के लिए निकली थी, चारों लकड़ियां दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय जाने का खाकर घर से निकली थी लेकिन देर रात तक भी सभी अपने-अपने गांव नहीं पहुंची। इससे चिंतित परिजनों ने पुलिस के जरिये से ही कॉलेज को देर रात खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे की जांच की। लेकिन कैमरों में चारों लड़कियां कहीं नजर ही नहीं आई, जिससे सभी लोग और भी हैरान हो गए वहीं मामला भी काफी पेंचीदा हो गया, क्योंकि चारों लड़कियां कॉलेज आई ही नहीं है।

इन चारों लड़कियों में से दो तो सगी बहनें भी हैं। लड़कियों के गायब होने से परिजन तो परेशान हैं ही साथ ही इलाके में भी सनसनी फैल गई है कि आखिर चार लड़कियां एक साथ अचानक से कहां गायब हो गई।

दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार चार लड़कियों के गायब होने की खबर मिलने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है,अलग अलग जगहों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। लापता लड़कियों का पता लगाने टीमें बनाई गई हैं।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग