
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जाने पूरी खबर..
मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 तक का था, किंतु अपने पद के पांच साल के पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। यूपीएससी में सोनी 2017 में सदस्य के तौर पर जुड़े थे। जिसके बाद पिछले साल ही मई में वो यूपीएससी के अध्यक्ष बने। UPSC चेयरमैन पद से उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब एक ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है।
मनोज सोनी का पूजा खेडकर विवाद के बीच आया इस्तीफा
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर न्यूज पेपर तक ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है, दस्तावेजों में फर्जीवाड़े के आरोपों से घिरी हुई ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने नाम, माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पता सब में बदलाव कर अपनी फर्जी पहचान बनाई थी।
जिसके बाद अब खेडकर के खिलाफ UPSC ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस भारी विवाद के बीच UPSC चेयरमैन का इस्तीफा देना सबको हैरान कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस्तीफे के बाद सोनी अपना ज्यादा समय गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय की एक ब्रांच अनूपम मिशन को देना चाह रहे हैं। ऐसे में उनके इस्तीफे की पेशकश का पूजा खेडकर विवाद से कोई कनेक्शन नही है।