भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख करते हुए किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ चल रही कर्ज वसूली प्रक्रिया को चुनौती दी है। उनका कहना है कि उनकी कंपनी ने जितना कर्ज लिया था, बैंकों ने उससे कहीं ज्यादा राशि वसूल कर ली है।
माल्या का दावा: बैंकों ने कई गुना अधिक राशि वसूली
विजय माल्या के वकील साजन पूवैया ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को बैंकों को 6,203 करोड़ रुपये चुकाने थे, लेकिन बैंकों ने अब तक 14,131 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। वकील का यह भी कहना है कि लोन वसूली अधिकारी ने 10,200 करोड़ रुपये वसूलने की बात कही, जबकि वास्तविक बकाया इससे काफी कम था।
कोर्ट ने 10 बैंकों को जारी किया नोटिस
कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद 10 बैंकों, एक वसूली अधिकारी और एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी को नोटिस जारी किया। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और अन्य शामिल हैं। कोर्ट ने बैंकों से वसूली गई पूरी राशि का ब्योरा पेश करने का निर्देश दिया है।
वसूली प्रक्रिया पर सवाल
माल्या ने कहा कि जबकि ऋण की पूरी राशि चुका दी गई है, वसूली प्रक्रिया अब भी जारी है। उन्होंने कोर्ट से बैंकों के खिलाफ पारदर्शिता दिखाने की मांग की है।