उर्फी जावेद (Urfi Javed), जो अक्सर अपने अजीबोगरीब कपड़ों के लिए चर्चा में रहती हैं, इस बार किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। जल्द ही वो एक वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ में नजर आएंगी, जिसका वह इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में उर्फी इस सीरीज के प्रमोशन के लिए सोनी टीवी के रियलिटी डांस शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में पहुंचीं।
इस शो में Urfi Javed ने टेरेंस लुईस के साथ जबरदस्त डांस किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने पिंक ड्रेस में स्टेज पर एंट्री की, और उनकी खूबसूरती की खूब चर्चा हुई। टेरेंस ने उनकी तारीफ की, जिस पर उर्फी ने मजाक में कहा कि ‘ग्लैमर तो आज आप लेकर आए हैं,’ और यह सुनकर सभी लोग हंस पड़े।
डांस के दौरान ‘मर्डर 2’ फिल्म का गाना ‘तेरी बाहों में’ बजा, और Urfi Javed ने टेरेंस के साथ ऐसा डांस किया कि बाद में उन्होंने मजाक में कहा कि ‘अब मैं इन्हें जबरदस्ती डेट पर ले जाऊंगी।’ गीता कपूर ने उर्फी से कहा कि उनका अगला डेस्टिनेशन अब मेट गाला होना चाहिए, जिसे सुनकर उर्फी खुश हो गईं और कहा, ‘फिंगर्स क्रॉस।’
इस शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ को करिश्मा कपूर, गीता कपूर, और टेरेंस लुईस जज कर रहे हैं। शो का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर होता है।