UP Police Result: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी हुआ, जिसने मुजफ्फरनगर के कासमपुर खोला और गोंडा के करुवापारा गांव में जश्न का माहौल बना दिया। इन दोनों गांवों के कई युवाओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।
कासमपुर खोला के 26 युवाओं ने पास की परीक्षा
कासमपुर खोला गांव के 70 प्रतिभागियों में से 26 युवा परीक्षा में सफल हुए। इनमें 21 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं। खास बात यह है कि सगे भाई-बहन प्रिंस और पारूल ने भी सफलता पाई है। गांव के लोगों का कहना है कि यहां की शिक्षा और मेहनत का जज्बा इस सफलता का कारण बना है।
करुवापारा के 10 युवा भी रहे कामयाब
गोंडा के करुवापारा गांव के 10 युवाओं ने भी लिखित परीक्षा पास की। इनमें कई संघर्षपूर्ण पृष्ठभूमि से हैं। जैसे, अमन पांडे, जो पहले रोडवेज कंडक्टर थे, और शिवम ओझा, जिनके पिता कीर्तन मंडली में हारमोनियम बजाते हैं।
सफलता पर बधाइयों की बौछार
UP Police Result: कासमपुर खोला और करुवापारा दोनों गांवों में जश्न का माहौल है। लोग इस सफलता को मेहनत और शिक्षा के प्रति जागरूकता का नतीजा मान रहे हैं। चयनित युवाओं के घरों पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।
अब फिजिकल परीक्षा की तैयारी
सभी चयनित उम्मीदवार अब फिजिकल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। परिवार और शिक्षक उनके उत्साह को बढ़ा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।