![UP news: शादी में नही मिला चिकन लेग पीस, गुस्साए लोगो ने की तोड़फोड़... 1 UP news](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/06/17-63.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
UP news: लजीज खाने का तो हर कोई दीवाना है, खासतौर पर शादियों के दौरान लोगो की तो चांदी चांदी ही हो जाती है, जब उन्हें अपने पसंदीदा पकवान सामने ही मिल जाते हैं जो की उन्हें फ्री में भरपेट मिलने वाला है, लेकिन क्या हो जब लोगो के पसंदीदा पकवान उन्हे मिलने से पहले ही खत्म हो जाए…ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तरप्रदेश से…
उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में हुई एक शादी के दौरान गलत कारणों से बड़ा विवाद हो गया, जब बिरयानी में चिकन लेग पीस न होने की वजह से हंगामा मच गया।
अफरा-तफरी उस बीच शुरू हुई जब दूल्हे पक्ष से आए मेहमानों ने देखा कि शादी में परोसी जा रही चिकन बिरयानी में लेग पीस ही नहीं थे। शिकायत से शुरू हुई यह बात जल्द ही एक बड़े झगड़े के रूप में बदल गई, कार्यक्रम के बीच के वायरल फुटेज में मेहमानों को एक-दूसरे पर आक्रोश के साथ लात-घूंसे और कुर्सियाँ फेंकते हुए दिखाया गया है। हद तो तब हो गई जब दूल्हा भी इस हंगामे में शामिल हो गया।
यूपी के बरेली में चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिलने पर बवाल हो गया. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर दी. हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा. #video #viral pic.twitter.com/PBpP1GwuWT
— Mahesh Amrawanshi (@MaheshAmravans1) June 24, 2024
Up news: इस मामले की वजह से दोनों परिवारों के बीच हिंसक झड़प हुई। शादी में उपस्थित किसी व्यक्ति ने इस झड़प का एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया,जिसने कुछ ही समय में व्यापक तौर पर सबका ध्यान आकर्षित किया। स्थानीय अधिकारियों ने घटना पर कहा हैं की वे घटना से अवगत हैं और औपचारिक शिकायत दर्ज होने पर इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।