
पटना . नीट पेपर लीक मामले की जांच अपने हाथ में लेने के दूसरे दिन दिल्ली से CBI के तीन अधिकारी मंगलवार को पटना पहुंचे. इसमें एक आईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
सोमवार को दिल्ली से दो सदस्यीय टीम आई थी. दिल्ली से आए अधिकारी और एजेंसी के स्थानीय अधिकारियों की टीम ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान से उनके कार्यालय में मुलाकात की. कुछ घंटे रुकी और डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात कर पेपर लीक से संबंधित कुछ पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की. टीम ने कुछ अन्य साक्ष्यों की भी मांग की.
पेपर लीक से जुड़े स्पॉट का मुआयना किया : सीबीआई की टीम ने पटना में कुछ स्थानों पर भी जाकर मुआयना की है. उनके साथ ईओयू के जांच अधिकारी भी मौजूद थे. ये सभी स्थान पेपर लीक कांड से जुड़े हुए हैं. इसमें खेमनीचक स्थित लर्न्ड एंड प्ले स्कूल एवं इसका ब्यॉज हॉस्टल समेत पेपर लीक से जुड़े कुछ अन्य स्थान भी शामिल हैं. लर्न्ड एंड प्ले स्कूल में ही सबसे पहले 4 मई को छापेमारी हुई थी. यहीं 35 छात्रों को बैठाकर प्रश्न-पत्र रटवाने का सेंटर बनाया गया था.
यह भी सूचना मिल रही है कि एनएच के गेस्ट हॉउस में भी सीबीआई की टीम ने पहुंच कर मुआयना किया. यहीं कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने अपने साले के लड़के अनुराग यादव समेत अन्य को ठहराया था. यहीं से सभी को खेमनीचक वाले उस स्थान पर ले जाया गया था, जहां सभी को सवाल एवं उत्तर रटवाने के लिए एकत्र किया गया था.
सीबीआई ने एसएसपी से मामले में जानकारी ली
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीबीआई के पटना स्थित कार्यालय में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, उन्हें सीबीआई ने कुछ अहम मामलों पर जानकारी लेने के लिए बुलाया था. 5 मई को पटना के शास्त्रत्त्ीनगर थाना में दर्ज हुई एफआईआर के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में ही एसआईटी का गठन किया गया था. इस एसआईटी ने ही पेपर लीक कांड की शुरुआती जांच की थी.