
पटना . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं. जितना जल्द चुनाव हो जाए, उतना अच्छा है. हम हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं.
नीतीश ने कहा कि भारत सरकार को अधिकार है कि लोकसभा का चुनाव पहले भी करा सकती है. यह बताने पर कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में चुनाव जल्द होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं. लेकिन, हम तैयार हैं. कभी चुनाव करा लें. सीएम ने विशेष सत्र में भी जदयू सांसदों के हिस्सा लेने की बात कही.
केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा जदयू और राजद गठबंधन को तेल और पानी के समान बताने पर नीतीश कुमार ने कहा कि दरअसल, हम एक साथ हैं तो कुछ लोगों को बेचैनी हो रही है. जो ऐसा कहते हैं उन्हें बता दीजिए कि यहां कितना विकास हुआ है. पूरे बिहार का विकास देखिए. एक-एक चीज पर योजना बनाते हैं और फिर उस पर काम होता है. कितनी अच्छी सड़कें बन गई हैं, पुल बना है. हर घर तक नल का जल पहुंच गया.
हमारे काम का प्रचार नहीं होता नीतीश ने कहा कि हमारे काम का प्रचार नहीं होता. जितना काम हमलोग करते हैं, उतना मीडिया इसका प्रचार नहीं करता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब आप लोगों को मौजूदा केंद्र की सरकार से मुक्ति मिलेगी तो आजाद होकर अपने मन का लिखिएगा.