
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के आरोप में पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने शुक्रवार को एक कसाई को गिरफ्तार कर लिया. सीआईडी ने बताया कि राज्य के उत्तरी 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से कसाई जिहाद उर्फ सियाम पकड़ा गया.
खाल उतार, मांस का कीमा बना शव ठिकाने लगाया: सांसद की गला दबाकर हत्या के बाद शव से खाल उतारी गई. फिर शरीर का सारा मांस उतारकर उसका कीमा बना दिया गया. हड्डियों के भी छोटे-छोटे टुकड़े किए गए. इसके बाद प्लास्टिक की थैलियों उन्हें भरकर अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया.
सीआईडी के अनुसार, जिहाद ने पूछताछ में बताया कि सांसद का दोस्त व अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां हत्या का मास्टरमाइंड है. वारदात में चार और लोगों ने भी उसका साथ दिया. उन चारों के साथ ही जिहाद भी बांग्लादेशी नागरिक है. वह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था. दो माह पहले ही उसे अख्तरुज्जमां कोलकाता लेकर आया था.
वारदात में शामिल लोगों को पांच करोड़ रुपये दिए
जांच में पता चला है कि सांसद का दोस्त व अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां ने वारदात में शामिल लोगों को करीब पांच करोड़ रुपये दिए थे. मामले में बांग्लादेश पुलिस ने भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के लिए सीआईडी की एक टीम गुरुवार को बांग्लादेश गई है. बता दें कि बांग्लादेश के सांसद इलाज कराने कोलकाता आए थे. यहां पुलिस ने 22 मई को उनकी हत्या की पुष्टि की.