नई दिल्ली :मोटोरोला कंपनी मार्केट में लाने जा रही है अपने दो नए शानदार फीचर्स वाले स्मार्ट फ़ोन। बता दे की लोगों को काफी समय से इन स्मार्ट फ़ोन का इंतज़ार कर रहे थे। ऐसा इसलिए क्योकि मिली जानकारी के अनुसार यह दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्ट फ़ोन है। बता दें कि ये दोनों फोन्स भारत में सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप4 और ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को टक्कर देंगे। आपकी सुविधा के लिए कंपनी ने लॉन्च इवेंट को अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाएगा।
मोटोरोला रेजर 40 :
इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 7 Gen 1 SoC,8GB रैम, 256GB स्टोरेज,6.9 इंच की इनर FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 1.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले देगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा. मोबाइल फोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होगी.
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा :
इस स्मार्टफोन में कंपनी 3.6 इंच की OLED कवर डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 6.9 इंच की इनर FHD+ AMOLED डिस्प्ले 165hz के रिफ्रेश रेट के साथ, Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 3800 एमएएच की बैटरी देगी जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा. मोबाइल फोन की कीमत 80,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, अभी अल्ट्रा मॉडल की कीमत रिवील नहीं हुई है.