![शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2023/01/supreme-court-2-1.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
नई दिल्ली . लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद शेयर मार्केट में गिरावट से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबने की जांच कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. याचिका में केंद्र सरकार और सेबी को पूरे मामले की जांच कराकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश देने की मांग की गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को हुए नुकसान की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की थी. अधिवक्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की है. उन्होंने अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए शेयरों में हेरफेर के आरोपों की जांच कराने की मांग को लेकर दाखिल याचिका में यह अर्जी जोड़ी है.
सेबी ने जांच रिपोर्ट पेश नहीं की अधिवक्ता तिवारी ने इसके साथ ही अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से सेबी को 3 जनवरी, 2024 के फैसले के अनुसार हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश देने की भी मांग की है. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में बाजार नियामक सेबी को अडानी समूह के खिलाफ लंबित दो मामलों की जांच तीन माह में पूरा कर 3 अप्रैल तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. अधिवक्ता विशाल तिवारी ने कहा कि सेबी ने जांच रिपोर्ट अब तक पेश नहीं की है.