
Terror Attack: कठुआ-भद्रवाह की सीमा पर स्थित छत्रगलां टॉप में आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। इस हमले में सेना के पांच जवान और एसपीओ घायल हो गया। यह तीन दिन में तीसरी आतंकी वारदात है।
#WATCH | Doda, J&K: An encounter is underway between security forces and terrorists in the area of Chattargala area of Doda.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/U9xsTwlabd pic.twitter.com/8RNkJUuv4W
— ANI (@ANI) June 11, 2024
जम्मू संभाग के जिला के छत्रगलां टॉप में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने सेना तथा पुलिस के संयुक्त नाके को निशाना बनाया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस हमले में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। छत्रगलां टॉप का यह इलाका जिला कठुआ और जिला डोडा की तहसील भद्रवाह की सीमा पर स्थित है।
#WATCH | Doda, J&K: Injured being brought to the Sub District Hospital Bhaderwah as an encounter is underway between security forces and terrorists in the Chattargala area of Doda. pic.twitter.com/BxXaus49Qd
— ANI (@ANI) June 11, 2024
जम्मू संभाग में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला
रविवार को जम्मू संभाग के रियासी जिले में आतंकियों ने शिवखोड़ी धाम से लौट रही बस पर हमला कर दिया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद मंगलवार को कठुआ की तहसील हीरागर के सैडा सोहल गांव में आतंकी वारदात हुई। इस हमले में एक नागरिक घायल हो गया। वहीं, देर रात तक जारी आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेश में यहां एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया, इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। इधर, डोडा में छत्रगलां टॉप में आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला किया।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें