Stree 2 Trailer Released: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर से चुड़ैल बनकर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों से अपकमिंग धांसू फिल्म ‘स्त्री 2’ चर्चा में बनी हुई है। बतादें यह फिल्म साल 2018 की हिट हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जिसने दर्शकों को खूब हंसाने के साथ खूब डराया भी था।
पहली फिल्म की बड़ी सफलता ने दर्शकों के बीच उम्मीदें और भी जगा दी हैं,जिसके बाद से लोग ‘स्त्री 2’ के ट्रेलर का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो की अब खत्म हो गया है, क्योंकि ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर आ चुका है।
सिरकटे से भिड़ने वाली है स्त्री
‘स्त्री 2’ की कहानी चंदेरी नाम के गांव के इर्द- गिर्द ही घूमती नजर आने वाली है। पिछली फिल्म में सबने देखा है की गांव वाले किस तरह से स्त्री के आतंक से परेशान थे। वहीं अब कहानी में थोड़े ट्विस्ट के साथ एक नए भूत सिरकटे की एंट्री हो गई है, जो स्त्री से भी ज्यादा भयंकर रहने वाला है।
इस बार श्रद्धा कपूर स्त्री बन लोगों की रक्षा करती दिखेंगी, फिल्म के ट्रेलर में उनके कई दमदार सीन भी है।
‘स्त्री 2’ में कई नए मोड़ और ट्विस्ट शामिल किए गए हैं जो की दर्शको को खूब एंटरटेन भी करेगा, फिल्म के ट्रेलर ने( Stree 2 Trailer Released) दर्शको में फिल्म के प्रति और भी बेकरारी बढ़ा दी है।
View this post on Instagram