
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी. रास्ते में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) के सी14 कम्पार्टमेंट पर अचानक से हमला हो गया था. कुछ लोग अचानक से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पत्थर फेंकने लगे, जिससे ट्रेन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बोलपुर स्टेशन पर ही थोड़ी देर के लिए इस ट्रेन को रोकना पड़ा. हालांकि, इससे उस रूट की अन्य ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं. एक सफ्ताह में इस ट्रेन पर तीसरी बार पथराव हो चुका है.
इससे पहले भी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हुई हैं. 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे, इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था. यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी. इस घटना के मात्र चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था.
इससे पहले भी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हुई हैं. 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे, इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था.