सोशल मीडिया पर Delhi Metro का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां दिल्ली मेट्रो में सवार दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गया. उनका विवाद इतना बढ़ गया की दोनों में से एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकलते हुए दूसरे के गाल पर दे मारा।
DMRC(डीमआरसी) की तरफ से काफी समय से लगातार चेतावनी दिए जाने के बाद भी दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना,झगड़े और बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें कोई मेट्रो में अश्लील हरकते करते दिखा , तो कोई रील्स बनाने के लिए अजीब हरकत, अब ताजा मामला भी हैरान कर देने वाला है।
चप्पल के बदले बरसे थप्पड़
Delhi Metro में सवार दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. और उनका ये विवाद ऐसा बढ़ा कि उनमें से एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकालकर दूसरे के गाल पर दे मार दिया।आसपास मौजूद लोग इससे हैरान रह गए,इसके बाद शख्स ने भी चप्पल मारने वाले को थप्पड़ रसीद कर दी और उसके बाल पकड़ते हुए खुद वहां से हट गया.लेकिन चप्पल वाला शख्स उसके पीछे जाने लगा. तभी एक अन्य यात्री ने उसको रोक लिया और फिर मामला खत्म हो गया.
Kalesh b/w Two Guys inside Delhi Metro
pic.twitter.com/uIll8KqCWk— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 30, 2024
मेट्रो में यही सब देखने के लिए जाता हूं’
वीडियो के वायरल होते ही लोगो के इसपर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं.एक ने मजे लेते हुए मामले पर लिखा- बस ऐसा ही कुछ तो देखने के लिए मेट्रो में जाता हूं. एक और ने लिखा- कुछ भी कहो असली एंटरटेनमेंट तो दिल्ली मेट्रो में ही नजर आता है.