
अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) काफी फेमस हैं। दिसंबर माह के दौरान जब एक्टर वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे उसी बीच अचानक से उनको हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्टर फिलहाल स्वस्थ हैं लेकिन उस बीच सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा उनकी मौत की झूठी खबर फैला दी थी, जिससे एक्टर, उनके परिवार वाले और सभी फैंस बेहद शॉक्ड हो गए थे…
बीते हाल ही के दिनों में बॉलीवुड एक्टर Shreyas Talpade के निधन की अफवाह ने काफी हलचल मचाई थी। इंटरनेट पर यह खबर फैली कि दिसंबर में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया है।
श्रेयस ने अब इस झूठी खबर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक लंबी पोस्ट में स्पष्ट किया है कि वे जिंदा हैं और स्वस्थ हैं। श्रेयस ने बताया कि इस अफवाह ने उनके परिवार को तनाव और चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि ह्यूमर का प्रयोग जब गलत तरीके से किया जाता है, तो यह हानिकारक हो सकता है और उनके परिवार के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
Shreyas Talpade ने अपनी बेटी का भी जिक्र किया, उन्होंने बताया कि, मेरी छोटी बेटी जो की स्कूल जाती है उसे मेरी हेल्थ की बहुत चिंता है, वो लगातार मुझसे ये पूछती रहती है कि मैं ठीक तो हूं। ऐसी झूठी खबरें उसको दुखी करती हैं और इस तरह के सवाल करने के लिए उसे मजबूर करती हैं।वह झूठी खबरों से प्रभावित हो रही है। उन्होंने अपील की कि लोग ऐसे झूठे कंटेंट को फैलाना बंद करें, क्योंकि इससे दूसरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
View this post on Instagram