उत्तर प्रदेश और दिल्ली शहर से हजारों की संख्या में कांवड़िये गंगा जल भरने के हरिद्वार आ रहे हैं। यहां गंगा नदी में जलमग्न होने के चलते कांवड़िये लगातार हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। इस बीच एसडीआरएफ की टीम भी लगातार लोगों की जान बचाने अपनी सेवा में तत्पर खड़े हैं।
22 जुलाई से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। यूपी के कई क्षेत्रों से लोग कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन गंगा नदी में स्नान के समय वे हादसे का भी शिकार हो रहे हैं।
मंगलवार के दिन एसडीआरएफ की टीम के द्वारा छह कांवड़ यात्रियों को डूबने से बचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, वीडियो में SDRF के एक जवान आशिक अली ने गंगा में छलांग लगाते हुए कांवड़िये अरुण राठौर की जान बचाई । अरुण नदी के कम बहाव में पार कर रहा था। अचानक से जल प्रवाह काफी तेज हो जाने के चलते वह नदी के बीचों बीच फंस गया था।
गंगा में डूबने वालो के जान बचाने में SDRF के हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली अहम भूमिका निभा रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने भी उनका वीडियो शेयर किया है। SDRF टीम में आशिक अली के साथ ही, टीम प्रभारी एएसआई दीपक मेहता, सिपाही विजय खरोला, सागर, दिनेश, रमेश भट्ट, और राजेश भी शामिल हैं।
दिल्ली निवासी शिवभक्त हरिद्वार स्थित कांगड़ा घाट पर नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। जिस पर #UttarakhandPolice SDRF जवान HC आशिक अली ने गंगा में छलांग लगा कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और जान बचायी। #KanwarYatra2024 @uksdrf pic.twitter.com/4jUs9aIGW4
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 23, 2024