Roorkee: रुड़की में एक बड़ा हादसा हो गया जहां सेटरिंग का सामान खोलते हुए दो मजदूर एक गहरे गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में गैस बनने के कारण उससे घुटकर दोनों ही मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर बेहोश हुआ था उसे रुड़की के सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है।
मंगलौर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव रणसूरा के रहने वाले राशिद ( 45) और उस्मान ( 22) मजदूरी का काम करते हैं। दोनों ही सोमवार सुबह मंगलोर क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी एक ग्रामीण के घर की शटरिंग खोलने पहुंचे हुए थे। उनके साथ में ही गांव निवासी एक और मजदूर भी काम कर रहा था।
तीसरे मजदूर का चल रहा इलाज
बताया गया की जहां पर तीनों मजदूर जहां पर शटरिंग का सामान खोल रहे थे उसी के पास ही करीब 10 से 12 फीट का एक गहरा गड्ढा था, जिसमें रशीद और उस्मान अचानक से गिर गए। साथ में काम कर रहे एक अन्य मजदूर ने शोर मचाते हुए दोनों को बचाने की कोशिश की तो वह भी गड्ढे में गिरकर बेहोश हो गया।
आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और तीनों को जैसे तैसे गड्ढे से बाहर निकाला। साथ ही तीनों मजदूर को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती भी कराया। यहां पर रशीद और उस्मान को मृत करार कर दिया गया। जबकि तीसरे मजदूर का इलाज अस्पताल में जारी है।