
ICC की ताज़ा ODI रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए अपने ओपनिंग पार्टनर और भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है।जाने क्या है उनकी रैंकिंग…
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित ने दो अर्धशतकों के साथ कुल 157 रन बनाए थे। वहीं इस श्रृंखला के दौरान अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं पाया था। इसी का परिणाम ये रहा की रोहित अब रैंकिंग में 765 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा चुके है। इस सीरीज से पहले तक गिल 782 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद थे।
हालांकि अभी भी गिल रोहित से उतने ज्यादा पीछे नहीं हैं। रैंकिंग में सिर्फ़ एक स्थान का ही गिल को नुक़सान उठाना पड़ा है और वे अब 763 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर और दूसरे स्थान पर पहुंचे रोहित के बीच काफी फ़ासला है। बाबर की 824 रेटिंग अंक हैं।
श्रीलंका का दौरा विराट कोहली के लिए भी उतना ख़ास नहीं रहा था लेकिन इसके बाद भी उनकी रैंकिंग में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। अभी भी 746 रेटिंग अंकों के साथ वे चौथे स्थान पर हैं। हालांकि उनके रेटिंग अंकों में छह अंकों का जरूर से नुक़सान हुआ है।