
राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो उसकी प्राथमिकता जाति आधारित जनगणना कराने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी बनाने की होगी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत आदिवासी बहुल धार जिले के बदनावर शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि जाति जनगणना हरित क्रांति और श्वेत क्रांति जितना बड़ा एक क्रांतिकारी कदम होगा.
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में अपनी यात्रा के अंतिम दिन कहा कि जैसे ही हम केंद्र में सत्ता में आएंगे, हम यह काम करेंगे. दूसरी चीज जो हम करेंगे वह किसानों को एमएसपी प्रदान करने के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करना है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से देश में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पिछड़े वर्ग के लोगों की सही संख्या का आकलन होगा. उन्होंने कहा कि जनगणना से इन वर्गों की वित्तीय स्थिति और विभिन्न संस्थानों में उनके प्रतिनिधित्व का पता चलेगा. इससे सब कुछ पता चल जाएगा. गांधी ने कहा कि कांग्रेस कि सामाजिक और आर्थिक मोर्चों पर न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम किसानों के साथ भी न्याय करेंगे. हरियाणा और पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों की एकमात्र मांग फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी है. वहीं, कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पशु चिकित्सा छात्र जे एस सिद्धार्थन की मौत की सीबीआई जांच की मांग की.
दावा राहुल इस बार अमेठी से लड़ेंगे
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड (केरल) से सांसद राहुल गांधी इस बार भी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
नई दिल्ली में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर लौटे कांग्रेस के अमेठी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने यह जानकारी दी. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फिर दोहराया कि अमेठी की जनता राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रही है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है जबकि लंबे समय तक गांधी परिवार के पास रही इस सीट पर अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. भाजपा ने स्मृति ईरानी को तीसरी बार अमेठी से अपना उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले वर्ष 2014 में वह राहुल गांधी से चुनाव हार गई थीं, जबकि 2019 में उन्होंने राहुल गांधी को हरा दिया था. वर्ष 2019 में राहुल गांधी अमेठी के साथ ही वायनाड से भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे.