
केदारनाथ . केदारनाथ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपने चचेरे भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी से मुलाकात हुई. बीकेटीसी के वेटिंग रूम में हुई मुलाकात के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जबकि भाजपा सांसद वरुण गांधी मंगलवार को केदारनाथ आए. मंगलवार सुबह करीब नौ बजे राहुल केदारनाथ से वापसी के क्रम में हेलीपैड की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर बीकेटीसी के वेटिंग रूम के बाहर खड़े वरुण गांधी पर पड़ी. इसके बाद राहुल और वरुण गांधी की मुलाकात हुई. वरुण अपनी पत्नी और बेटी के साथ केदारनाथ पहुंचे थे. हालांकि दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात चंद सेकेंड की ही रही. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसी को फोटो तक खींचने नहीं दिया.
बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर लौटे राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को तीसरे दिन बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर केदारनाथ से वापस दिल्ली लौट गए. इससे पूर्व उन्होंने मंदिर में बाबा केदार के सामने माथा टेका और महाअभिषेक भी किया. मंदिर परिसर में मौनी बाबा ने उन्हें कागज में कुछ लिख कर दिया, जिसे राहुल ने अपनी जेब में रख लिया. राहुल गांधी ने सोमवार रात मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की थी.