![Pitra Dosh Upay: पितरों का पाना है आशीर्वाद तो जरूर से करें यह कार्य, जीवन होगी खुशहाली 1 Pitra Dosh Upay](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/06/104283823.webp?resize=780%2C470&ssl=1)
माना जाता है की पितर यदि प्रसन्न रहते हैं, तो परिवार में खुशहाली छाई रहती है। पितृ दोष से यदि आप भी छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन खास उपायों को जरूर अपना लें…
Pitra Dosh Upay: जिस घर में लोग हंसी खुशी और अच्छे से रहते हैं, वहां पर पितरों की भरपूर कृपा होती है।लेकिन व्यक्ति को यदि पितृ दोष है, तब तो उसे कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है
और पितरों की भी नाराजगी झेलनी पड़ती है। पितर के प्रसन्न रहने से, परिवार मे हंसी खुशी का महिला बना रहता है। आइए जानते है पितृ दोष से छुटकारा पाने के क्या है उपाय…
पीपल के पेड़ में जल करें अर्पित
पितृ दोष से छुटकारा (Pitra Dosh Remedy) पाना है तो पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें।ऐसा माना जाता है पितरों का पीपल के पेड़ में वास रहता है। पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। दीपक में सरसों का तेल और काले तिल मिलाकर पेड़ के नीचे छाया दान भी करें।
दक्षिण की दिशा में जलाएं दीपक
पितृ दोष से छुटकारे के लिए जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके अर्घ्य दें। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, श्राद्ध, पिंडदान इत्यादि करना बेहद शुभ होता है। पितृ पक्ष और अमावस्या में पितरों को खुश करने के लिए ऐसा किया जाता हैं।
पितर होंगे खुश
पितृ दोष से मुक्ति पाना है तो स्वयं को प्रतिदिन शाम को आचमन कर शुद्ध करें। फिर मिट्टी के दीपक में तेल डालकर दिया जला ले और छत में उसे दक्षिण की दिशा की ओर रख दें। पितरों से अपने सुख-समृद्धि जीवन की प्रार्थना करें।
विभिन्न मान्यताओं और ग्रंथो से संकलित कर यह सूचना आप तक प्रेषित की गई है, जिसकी विश्वसनीयता की कोई वास्तविकता की हम कोई गारंटी नहीं लेते।
अतः पाठक इसे सिर्फ सूचना की भांति ले , इसके अन्य किसी भी प्रयोग के लिए पाठक स्वयं जिम्मेदार होगा।