
महाराष्ट्र चुनाव के ताजा रुझानों पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी सांसद संजय राउत ने नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जनता का फैसला नहीं है, बल्कि इसमें “कुछ गड़बड़” है।
क्या बोले संजय राउत?
राउत ने आरोप लगाया कि महायुति (शिवसेना-शिंदे गुट और बीजेपी गठबंधन) ने पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की जनता बेईमान नहीं है। शिंदे के सभी उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं?” राउत ने इसे “साजिश” करार दिया और कहा कि महाराष्ट्र को गौतम अडानी के हाथों में सौंपने की तैयारी पहले से चल रही थी।
महायुति को रुझानों में बढ़त
रुझानों में महायुति 221 सीटों पर आगे है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 55 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। राउत का कहना है कि इस तरह के नतीजे राज्य पर जबरन थोपे जा रहे हैं।
“बीजेपी की रणनीति” पर निशाना
राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे विपक्ष को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, जैसा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में किया गया था। उन्होंने कहा कि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता बनने का भी मौका नहीं दिया जाएगा।
राउत ने लाडकी बहन योजना पर तंज कसते हुए कहा, “यहां सब लाडले ही लाडले हैं।”उन्होंने इस पूरे चुनावी नतीजे को लोकतंत्र के खिलाफ करार दिया।