
Nita Ambani Gets Emotional: भारतीय क्रिकेट टीम हालही में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब लेकर भारत लौटी है।पूरा देश इस दौरान विश्व विजेताओं का जमकर स्वागत कर रहा है। पूरे सोशल मीडिया पर अभी भी भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
इसी बीच देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह की झलकियां भी इंटरनेट पर छाई हुई है, 5 जुलाई के दिन मुंबई में अनंत-राधिका का संगीत फंक्शन होस्ट किया गया था जिसमें बी-टाउन दिग्गज सेलेब्स के साथ क्रिकेट जगत के सितारे भी पहुंचे थे।
अंबानी के फंक्शन में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
अंबानी फैमिली ने बेटे के संगीत सेरेमनी के दौरान भारतीय टीम की हालिया विश्व कप जीत का जश्न जोर-शोर से मनाया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या, अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे थे जहां मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने उनका खूब उत्साहवर्धन किया। साथ ही खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाकर अंबानी परिवार ने उनका सम्मान भी किया। इस दौरान नीता अंबानी काफी भावुक हो गई थी।
विश्वकप विजेताओं का हुआ सम्मान
उस फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीता अंबानी संगीत सेरेमनी में पहले रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या औैर सूर्य कुमार यादव के साथ भगवान की आरती करती नजर आ रही हैं। साथ ही फंक्शन में वह स्टेज पर एक-एक कर तीनों खिलाड़ियों को बुलाती हैं और उनका खूब उत्सावर्धन करती हैं।
Captain Rohit Sharma, Hardik Pandya & Suryakumar Yadav in the Anant Ambani Sangeet Ceremony.❤️
– Everyone enjoying Team India’s T20 World Cup Victory in event..!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/tlsysRJlWZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 6, 2024
बैकग्राउंड में भी उत्साह जागा देने वाला गाना लहरा दो… लहरा दो.. गाना सुनाई दे रहा है। खिलाड़ियों को गले लगाकर नीता अंबानी थोड़ी भावुक हो जाती हैं। वहां मौजूद सभी मेहमान भी भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर करते हैं और खड़े होकर उनके लिए जोरो शोरो से तालियां बजाते हैं।