बड़ी खबरेंराष्ट्र

NDA बनाम इंडिया: कौन बनाएगा सरकार? किसके पास कितनी ताकत… किसका होगा राजतिलक, जानिए सारे समीकरण

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और केंद्र में सरकार बनाने को लेकर हलचल शुरू हो गई है. बीजेपी ने 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर आई है, लेकिन बहुमत से कुछ दूर है. बीजेपी को अब टीडीपी और जेडीयू सहित सहयोगी दलों का सहारा लेना पड़ेगा. बुधवार सुबह जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक ही विमान में साथ बैठे दिखे, तो राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को 234 सीटें मिली हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर किसका राजतिलक होगा? केंद्र में सरकार कौन बनाएगा?

एनडीए के समीकरण:

एनडीए को लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. एनडीए की 292 सीटों में बीजेपी की 240, टीडीपी की 16, जेडीयू की 12, शिवसेना (शिंदे) की 7, एलजेपी (रामविलास) की 5, जेडीएस की 2, आरएलडी की 2, जेएसपी की 2, एजीपी की 1, यूपीपीएल की 1, एजेएसयूपी की 1, एनसीपी की 1, हम की 1 और अपना दल की 1 सीट शामिल हैं. अब सवाल यह उठता है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकता है. नीतीश कुमार पहले भी कई बार पाला बदल चुके हैं, इसलिए यह संभावना और भी चर्चित हो जाती है.

नीतीश और चंद्रबाबू नायडू ने साथ छोड़ा तो क्या होगा?

aamaadmi.in

अगर नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए छोड़कर इंडिया में शामिल होते हैं, तो उनके 12 सांसदों के हटने से एनडीए की संख्या घटकर 280 हो जाएगी, जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है. अगर चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी भी विपक्ष के साथ जाती है, तो उनके 16 सांसदों के हटने से एनडीए की संख्या घटकर 264 हो जाएगी. ऐसी स्थिति में एनडीए 8 सीटों से बहुमत से पीछे रह जाएगा. इस स्थिति में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के 4 सांसदों और 7 निर्दलीयों की मदद से एनडीए सरकार बना सकता है.

क्या इंडिया गठबंधन सरकार बना सकता है?

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को 234 सीटें मिली हैं. इनमें कांग्रेस की 99, समाजवादी पार्टी की 37, तृणमूल कांग्रेस की 29, डीएमके की 22, शिवसेना (यूबीटी) की 9, एनसीपी (शरद पवार) की 8, आरजेडी की 4, सीपीएम की 4, आईयूएमएल की 3, आम आदमी पार्टी की 3, जेएमएम की 3, जेकेएनसी की 2, वीसीके की 2, सीपीआई की 2, सीपीआई (एमएल) की 2 और केसी, आरएलटीपी, बीएडीवीपी, एमडीएमके और आरएसपी की 1-1 सीट शामिल हैं. विपक्षी गठबंधन सरकार बनाने के लिए 38 सीटें कम है.

38 सीटें कहां से आएंगी?

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बहुमत के लिए 38 सीटों की जरूरत है. अगर पप्पू यादव को छोड़कर 6 निर्दलीय और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर का समर्थन मिलता है, तो संख्या 234 से बढ़कर 241 हो जाएगी. इसके बाद भी 31 सीटों की कमी रहेगी. अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होते हैं, तो 269 सीटें हो जाएंगी. फिर भी 3 सीटें कम होंगी. इन तीन सीटों के लिए विपक्ष को अपना दल (1) और आरएलडी (2) को साथ लेना होगा, जिससे बहुमत हो जाएगा. इस स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि गठबंधन की सरकार में प्रधानमंत्री का पद किसे मिलेगा?

join whatsapp channel

delhi news today | cm delhi news | aap party delhi news | bjp party delhi news | congress party delhi news | air quality index delhi news | ani delhi news | ians delhi news today | PTI delhi news | delhi news crime | arvind kejariwal news | delhi news english | chhattisgarh news today | chhattisgarh news accident | chhattisgarh news aaj ki taaja khabar | aaj ka chhattisgarh news | aaj ki chhattisgarh news | bjp party chhattisgarh news | chhattisgarh news raipur | vishnudev say news chhattisgarh | chhattisgarh news channel samachar | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | cg chhattisgarh news | congress chhattisgarh news | daily chhattisgarh news | dpr chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh news english | chhattisgarh news epaper | chhattisgarh news election | chhattisgarh news ed


aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पूजा पाठ के दौरान क्यों ढकते है सिर स्टीव जॉब्स का कुंभ मेले पर लिखा लेटर भारत सरकार मेटा को भेजेगी नोटिस BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस