
Mumbai Building Collapse: नवी मुंबई में शनिवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना घट गई जिसमे एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. खबर है की 26 परिवार इस बिल्डिंग में रहते थे. मलबे में कई सारे लोगो के फंसे होने की संभावना है. घटनास्थल पहुंचकर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।बताया गया है कि इमारत बेहद कमजोर हो चुकी थी.
नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे ने जानकारी दी है की इमारत सुबह करीब 5:30 बजे ढह गई. उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक जी+3 इमारत है.जो की शाहबाज गांव बेलापुर वार्ड के अंतर्गत आता है. बिल्डिंग में 13 फ्लैट थे. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची हुई हैं. बचाव कार्य जारी है.’ बिल्डिंग केवल 10 साल पुरानी है. इसके दुर्घटना ग्रस्त होने पीछे के कारण पर जांच हो रही है.
#WATCH | Maharashtra: A three-storey building collapsed in Navi Mumbai’s Shahbaz village; several people are feared trapped.
Police, fire brigade and NDRF present at the spot. Rescue operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/RL4bDeBRi0
— ANI (@ANI) July 27, 2024
बारिश मचा रहा हाहाकार
इससे ठीक एक सप्ताह पहले ऐसी ही घटना दक्षिण मुंबई में घटी थी. जब एक चार मंजिला रेसिडेंशियल बिल्डिंग की बालकनी का एक हिस्सा टूट गया.जिसमे दबने से 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई।