
बता दें कि चुनावी नतीजों के बाद सभी दिग्गज और सेलिब्रिटी का इसको लेकर बयान सामने आ रहा है।इसी बीच टीवी शो रामायण में लक्ष्मण की भूमिका में नजर आए सुनील लहरी ने अयोध्या में बीजेपी को मिली हार पर अपना रिएक्शन दिया है….
सोशल मीडिया पर सुनील लहरी ने बैक टू बैक पोस्ट किया है.जिसमे उन्होंने कंगना रनौत और अरुण गोविल को शुभकामनाएं दी साथ ही अयोध्यावालों पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया, इसपर.उन्होंने कहा कि उन्होंने सच्चे राजा के साथ घोर विश्वासघात किया है.
फैजाबाद सीट से बीजेपी हारी
बता दें कि इसी साल राम मंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ है. जिसके बाद से उम्मीद थी कि फैजाबाद की सीट से भाजपा प्रचंड बहुमत पा लेगी. लेकिन 4 जून को आए नतीजों ने सबको हैरत में डाल दिया है. बीजेपी को यहां से हार मिलने के बाद सुनील लहरी ने भी अब इसपर अपना बयान दिया…
उन्होंने लिखा है की, ‘चुनाव के नतीजे देखकर बेहद निराशा हुई, एक तो मतदान कम हुआ और ये नतीजे,किंतु एक बात की खुशी है कि मेरे दो सबसे पसंदीदा लोग चुनाव में जीत गए. दोनों को बहुत बहुत बधाई.’ सुनील लहरी असल में अरुण गोविल और कंगना रनौत की बात कर रहे हैं.
अयोध्यावासियों से नाराज सुनील लहरी
सुनील लहरी ने इंस्टा पर भी कई पोस्ट किए है. जहां उन्होंने बोला है कि बीजेपी के साथ अयोध्यावासियों ने गहरा विश्वासघात किया है. साथ ही उन्होंने एक मीम भी शेयर किया कि लोगों ने किस तरह से बीजेपी की पीठ में खंजर घोप दिया है।